एक छत के नीचे दिखेगी प्रदेशों की सांस्कृतिक छटा, ज्ञान का भंडार भी है ट्रेड फेयर

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 11:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत करेगा उत्तर प्रदेश
29 राज्यों के कलाकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन


ट्रेड फेयर में सभी लोग क्या खास है इसकी बातें अकसर करते हैं, तो उन्हें बता दें कि ये एक ऐसा स्पॉट है जहां आप लगभग हरेक प्रदेश के व्यंजन चखने के साथ ही वहां के सांस्कृतिक छटा यानी नृत्य व संगीत की भी जानकारी ले सकते हैं और मनोरंजन भी कर सकते हैं। ट्रेड फेयर में इस बार रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश 16 नवम्बर शाम 5:30 मिनट से करने जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों के रंग आपको देखने को मिलेगें। ब्रज से लेकर अवधी व भोजपुरी गीत व नृत्य सब एक जगह पर दिखेगा। ट्रेड फेयर में 17 नवम्बर को ढाई बजे तमिलनाडु तो साढ़े 5 बजे मणिपुर के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी तरह 18 नवम्बर को ढाई बजे मध्यप्रदेश व साढ़े 5 बजे राजस्थान, 19 नवम्बर को ढाई बजे केरल व साढ़े 5 बजे असम, 20 नवम्बर को ढाई बजे बिहार व शाम साढ़े 5 बजे हरियाणा, 21 नवम्बर को ढाई बजे छत्तीसगढ़ व साढ़े 5 बजे  दिल्ली, 22 नवम्बर को ढाई बजे उत्तराखंड व शाम साढे 5 बजे पुदुच्चेरी, 23 नवम्बर को जम्मू व कश्मीर, 24 नवम्बर को ढाई बजे ओडिशा व शाम साढ़े 5 बजे झारखंड, 25 नवम्बर को ढाई बजे पंजाब और साढ़े 5 बजे वेस्ट बंगाल और अंतिम दिन यानि 26 नवम्बर को ढाई बजे आंध्र प्रदेश और साढ़े नवम्बर को महाराष्ट्र के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में प्रतिदिन हर राज्य अपना एक विशेष संध्या तय करके सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण देता है। इस दिन की शाम उस राज्य के नाम रहती है।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
यहां आपको देश के तकरीबन 29 राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के स्टॉल देखने को मिलेंगे। हरेक राज्य अपनी संस्कृति, खान-पान, पहनावे, कला के साथ ही बदलते प्रदेश में विकास की प्रगति को प्रस्तुत करेगा। इसमें दिल्ली के साथ ही चंडीगढ़, बिहार, छतीसगढ़, गोवा, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व लद्दाख सहित कई प्रदेश शामिल हैं। बता दें कि इस साल ट्रेड फेयर के फोकस स्टेट यूपी व केरल होंगे, जबकि पार्टनर स्टेट बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र होगा, जबकि लद्दाख अलग प्रदेश बनने के बाद पहली बार अपने राज्य के विकास व संस्कृति और कला के बारे में दर्शकों को बताएगा।

 


ट्रेड फेयर सिर्फ व्यापार के लिए ही नहीं बल्कि ज्ञानोपार्जन के लिए भी परफेक्ट जगह है। यहां आने के बाद आपको न सिर्फ व्यापार में क्या-क्या नए इनोवेशन हो रहे हैं इसकी जानकारी मिलेगी बल्कि यहां पर कई तरह के गैजेट्स भी देखने को मिलेंगे। ये जानकारियां विशेष तौर पर आपको खादी विलेज इंडस्ट्री कमीशन, इनकम टैक्स, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, नेशनल जूट बोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मस वेलफेयर के स्टॉल पर मिलेंगी। जो सबसे जरूरी बात है वह आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। मेले में जहां मेडिकल कैंप लगाया जाता है, वहीं चिकित्सकीय सलाह भी दी जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News