हावर्ड वल्र्ड रिकॉर्ड: कृष्ण व राधा की महिमा पर 21 घंटों तक हाथ से लिखे 21,000 से अधिक शब्द
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अजमेर (वार्ता): राजस्थान में अजमेर मूल की रिया राघानी ने 21 घंटे में 21,000 शब्द लिखने का वल्र्ड रिकार्ड बनाया है।
अजमेर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रिया राघानी ने बताया कि 21 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन स्थित गोपीघाट पर लगातार 21 घंटों तक कृष्ण और राधा की महिमा पर हाथ से 21,000 से अधिक शब्द लिखकर ‘हावर्ड वल्र्ड रिकॉर्ड’ बनाया है। उन्होंने अपनी हस्तलिखित संकलन को पत्रकारों को दिखाया जिसमें राधा-कृष्ण से जुड़ी बातें लिखी गई हैं।