आप का राशिफल-5 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 5 अप्रैल,रविवार चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। शाम 7:25 तक ये तिथि रहेगी तत्पश्चात त्रयोदशी का आरंभ हो जाएगा। दोपहर 2:57 तक माघ नक्षत्र रहने वाला है। इस नक्षत्र के स्वामी केतु हैं लेकिन अधिपति देवता पितरों को कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इस नक्षत्र का संबंध बरगद के पेड़ से है। जिन जातको का जन्म इस नक्षत्र में हुआ है उन्हें आज के दिन इस पेड़ की पूजा करनी चाहिए। लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलना तो संभव नहीं है। ऐसे में बेहतर है की आप घर पर ही मानसिक पूजा करें। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
त्रयोदशी तिथि का लाभ उठाने के लिए संध्या काल में शिवलिंग सहित शिव परिवार का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तांबे के दिए में गौघृत में सिंदूर मिलाकर दीपक जलाएं, गूगल से धूप करें, लाल कनेर के फूल चढ़ाएं। रक्त चंदन से त्रिपुंड बनाए।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

मौली, अक्षत, भस्म, दूर्वा और बिल्वपत्र अक्षत, चढ़ाएं तथा गुड़ का भोग लगाकर रुद्राक्ष की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद गुड़ किसी गरीब को दान दे दें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ बभ्लु-शाय नमः॥

PunjabKesari Horoscope news in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News