आपका राशिफलः 14 अक्टूबर, 2019
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 14 अक्टूबर दिन सोमवार कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र मीन राशि व रेवती नक्षत्र है। बता दें कि आज से विष्णु मंदिर में दीप-दान करना बहुत ही शुभ होता है। दीप-दान सुबह और शाम को करने का विधान है। कार्तिक माह में बहुत से ऐसे नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना हर एक लिए आवश्यक होता है लेकिन जो लोग कार्तिक व्रत के नियम नहीं अपना सकते तो दीप-दान जरूर करें। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
भाग्यांक 8
शुभरंग काला
शुभदिशा पश्चिम
राहुकाल 07:50 से 09:16 तक
विशेष कार्तिक माह प्रारंभ।
आज का विशेष उपाय: भगवान कार्तिकेय पर मोरपंख चढ़ाकर घर की दक्षिण दिशा में स्थापित करें। दुश्मनों पर जीत हासिल मिलेगी।
बर्थड़े का विशेष उपाय: हरिद्रा हाथ में लेकर "ॐ स्कंदाय नमः" मंत्र का जाप करें। गुडलक आएगा।
आज का महाउपाय: भगवान कार्तिकेय पर 6 केले चढ़ाकर 6 गरीब बच्चों में बाटें। विवाद में जीत मिलेगी।