Holiday Special Train: कालका से शिमला तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

परवाणु (विकास): नए वर्ष के आगाज के चलते पर्यटकों की बढ़ती तादाद व उनकी सुविधा के लिए कालका उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला रेल लाइन पर मंगलवार से हॉलीडे स्पैशल ट्रेन की शुरूआत कर दी है। यह ट्रेन 5 अनारक्षित बोगियों के साथ शिमला के लिए रवाना हुई। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कालका रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीता राम मीणा ने बताया कि इस ट्रेन को 20 से 31 दिसम्बर तक चलाया गया है। बढ़ती सैलानियों की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है। कालका से शिमला जाने वाली ट्रेन दोपहर 1.05 बजे चलकर शिमला शाम 7.40 बजे पहुंचेगी और शिमला से कालका की ओर आने वाली ट्रेन सुबह 9 बजे चलकर शाम 3.50 पर कालका पहुंचेगी। यह ट्रेन शताब्दी से कनैक्ट है। शताब्दी ट्रेन के लेट होने के चलते आज यह ट्रेन 1.30 बजे चली।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News