Holi Special Trains: होली पर फुल हुईं ट्रेनें, उत्तर रेलवे चला रहा विशेष रेलगाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): होली के अवसर पर देश भर की रेलगाड़ियों में अब यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए अब उत्तर रेलवे ने पर्व के दौरान सुविधाजनक आवागमन तथा भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान किया है। 

इसमें 09003/09004 मुंबई सेंट्रल- दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल चार फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 09003 मुंबई सेंट्रल- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 22 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को और 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला मुंबई सेंट्रल स्पेशल 23 मार्च और 30 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 

वहीं 04536 अंबाला कैंट-कटिहार जंक्शन आरक्षित स्पेशल 22 मार्च से शुक्रवार को चलेगी और 04535 कटिहार जंक्शन-अंबाला कैंट आरक्षित स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को चलाई जाएगी। 

वहीं 04530 भटिंडा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल 22 मार्च से शुक्रवार को, 04529 वाराणसी-भटिंडा आरक्षित स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को और 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को व 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 25 मार्च से सोमवार को और 05051 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल 30 मार्च से शनिवार को व 05052 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल एक अप्रैल से सोमवार तक चलेगी। 

इसी अवधि में 08571/08572 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम विशेष, 03435/ 03436 मालदा टाउन - आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल और 08475/08476 पुरी-निजामुद्दीन-पुरी स्पेशल भी चार फेरे लगाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News