होली ट्रेनों पर दिया जाए विशेष ध्यान: चौधुरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज विभाग प्रमुखों, मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक संरक्षा बैठक का आयोजन किया। समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने होली पर्व के दौरान स्टेशनों पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन, यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के प्रबंधन तथा भीड़भाड़ की सुविधाजनक निकासी पर बल दिया।
 
उन्होंने होली स्पेशल रेलगाडिय़ों के इंतजाम, स्वच्छता, प्लेटफार्मों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के साथ-साथ, दूसरे गेट के प्रावधान, फुटओवर-ब्रिजों, एस्केलेटरों, लिफ्ट के प्रावधान से संबन्धित कार्य को समय से पूरा करने तथा अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। महाप्रबंधक ने इस अवसर पर रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए उच्च मानकों को बनाए रखने वाले चार सतर्क कर्मचारियों को उनके कार्यों और योगदान के लिए संरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होने रेल कर्मियों को सेफ्टी के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News