Hemkund Sahib news: हेमकुंट साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को होंगे बंद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 07:39 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_8image_07_38_407527361hemkuntsahib.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गोपेश्वर: गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट इस वर्ष 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने बैठक कर यह निर्णय लिया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंट साहिब की यात्रा इस वर्ष 20 मई को आरंभ हुई थी। कपाट खुलने के समय भारी बर्फबारी, बदलते मौसम और बारिश के बावजूद अब तक 2 लाख 27 हजार 500 श्रद्धालु गुरु दरबार में हाजिरी लगाकर माथा टेक चुके हैं।