Hazur Sahib: हजूर साहिब के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 10:45 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पटियाला, (राजेश पंजौला, मनदीप जोसन): पूर्व विदेश राज्यमंत्री और पटियाला से सांसद परनीत कौर ने केंद्रीय नागरिक उड़ान  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पंजाब से पवित्र हजूर साहिब नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग की है। इस संबंधी उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में परनीत कौर ने कहा कि तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का एक अत्यंत सम्मानित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है और हर साल पंजाब और दुनिया भर से लाखों तीर्थयात्री वहां नतमस्तक होने के लिए जाते हैं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कोविड-19 महामारी से पहले पंजाब से श्री हजूर साहिब, महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध थीं परंतु कोविड दौरान ये उड़ाने बंद कर दी गई थीं। कोविड खत्म होने के बाद अब देश में अधिकांश उड़ानों को फिर से शुरू करने के बाद भी पंजाब से श्री हजूर साहिब सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है जिस कारण तीर्थयात्रियों विशेष रूप से वृद्धों, रोगियों और शारीरिक रूप से विकलांग भक्तों को पवित्र गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पटियाला की सांसद ने केंद्रीय मंत्री से चंडीगढ़ हवाई और अमृतसर हवाई अड्डे से दिन में कम से कम एक बार सीधी उड़ान फिर से शुरू करने का आग्रह किया है ताकि तीर्थयात्री श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के आगामी प्रकाश पर्व पर नतमस्तक हो सकें। आगामी 29 दिसम्बर को आ रहे गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व से पहले ये उड़ानें शुरू की जाएं।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News