हरियाली तीजः इस दिन करे लें ये उपाय और मनचाहा फल पाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज का इंतजार हर शादीशुदा महिला को होता है और इस बार यह त्योहार 3 अगस्त 2019 को मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। उत्तर भारत में हरियाली तीज तथा पूर्वी भारत में कजरी तीज के नाम से विख्यात इस पर्व के एक दिन पूर्व “रतजगा” होता है, जिसमें स्त्री-पुरुष रात्रि जागरण करते हुए समान भाव से लोकगीत यानि “कजरी” गाते हैं। आज हम आपको उस दिन से जुड़े कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मनचाहे फल की प्राप्ति कर सकते हैं।
PunjabKesari, kundli tv
उपाय
इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीया जलाएं। 

किसी शिव मंदिर में जाकर दीप दान करें और भोलेनाथ के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करें। 

किसी गरीब कन्याओं को कुछ न कुछ दान करें और भोजन करवाएं। 

इस दिन हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े जरूर पहनें।
PunjabKesari, kundli tv
रोजगार के लिए
शाम के समय शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सब ग्रहों की शांति के लिए प्रार्थनी करें। 

शनि मंत्र का करीब 108 बार जाप करें। इससे आपकी इच्छा पूरी होगी।

धन प्राप्ति के लिए
शनिवार के दिन काले वस्त्र का दान करें, इससे आपको धन की प्राप्ति होगी।

मंदिर के बाहर बैठे कुछ खाने का सामान दें। 
PunjabKesari, kundli tv
विवाह के लिए
शाम के समय माता गौरी के सामने 16 श्रृंगार और एक घी का दीपक जलाकर बैठें। जल्द ही आपके विवाह संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News