फटी जींस, हॉफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट में हरिद्वार-ऋषिकेश के मंदिरों में ‘नो एंट्री’

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 08:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हरिद्वार (इंट): उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिरों में ड्रैस कोड लागू हो गया है। यहां फटी जींस, हॉफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को मंदिर में किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। महिला हो या पुरुष, अब अमर्यादित वस्त्रों में इन मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले से पहले यह फैसला लिया गया है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव, दोनों ही मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से संचालित होते हैं। ऐसे में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने यह घोषणा की थी कि मंदिरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए वस्त्रों की मर्यादा जरूरी है, इसके बावजूद अक्सर अमर्यादित कपड़े पहनकर लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच जाते थे जिसके बाद दोनों ही मंदिरों में अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए यहां बाकायदा पोस्टर और साइन बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को साफ चेतावनी दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News

Recommended News