हनुमान जी के ये चमत्कारी उपाय, चुटकी में बनाएंगे सभी बिगड़े काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Ji Ke Upay: हनुमान जी की साधना अति सरल एवं सुगम है चूंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इनकी साधना करते समय ब्रह्मचारी व्रत अवश्य लेना चाहिए। सदाचारी रहना चाहिए। मंगलवार और शनिवार इनकी आराधना के लिए विशेष दिवस हैं। पूजा के लिए लाल आसन, पूजा में लाल पुष्प, केसरी सिन्दूर, चमेली का तेल, देसी घी से बने बेसन के लड्डू अथवा देसी घी का चूरमा इनको अति प्रिय हैं। किसी भी प्रकार के अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से कोई ग्रस्त हो तो हनुमान जी की शरण में आने से सभी ग्रहों का क्रूर प्रभाव स्वत: ही दूर हो जाता है। हनुमंत उपासना अगर भक्ति, श्रद्धा, समर्पण एवं संलग्नता से की जाए तो उनकी कृपा अवश्य प्राप्त होती है। 

PunjabKesari Hanuman Ji Ke Upay
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

साल में एक बार किसी भी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा के लिए दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।

PunjabKesari Hanuman Ji Ke Upay
5 देसी घी के रोट का भोग मंगलवार को लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाइए।

PunjabKesari Hanuman Ji Ke Upay
मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।

तेज़ और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

PunjabKesari Hanuman Ji Ke Upay
मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करने से रोगी रोगमुक्त, पुत्रवान, मोक्षार्थी मुक्त तथा धनार्थी धन सम्पन्न होता है।

हनुमान व्रत के तेरह गांठ वाले डोरे को कंठ या दाईं भुजा में धारण करने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं। 

PunjabKesari Hanuman Ji Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News