Hanuman ji photo vastu: जानें, हनुमान जी की कौन सी तस्वीरें घर में लगाना शुभ है और कौन सी अशुभ?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Hanuman ji photo vastu: हनुमानजी जिन्हें संकटमोचक भी कहा जाता है क्योंकि बजरंगबली अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को हर लेते हैं। शायद यही वजह है कि हनुमान जी को पूजने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा संख्या है। हम हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर उनकी पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करते हैं। साथ ही घर के मंदिर में हनुमान जी मूर्ति और तस्वीर को रखते हैं, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि भगवान के किस स्वरूप को घर में विराजित करना शुभ फल देता है और कौन सा अशुभ। बजरंगबली की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिन्हें घर में रखने से मंगल की मंगल होता है और सुख का वास होता हैं। वहीं शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी के कुछ रूप ऐसे भी हैं जिन्हें घर में रखने से क्लेश और अशांति बढ़ती है। तो आइए जानते हैं कि हनुमान जी की कौन सी तस्वीरों को घर में रखना चाहिए और कौन सी तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए चित्र को घर में लगाना शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और डर नहीं लगता।
अगर आपका या आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो पढ़ाई वाले कमरे में हनुमान जी की लंगोट पहने वाली तस्वीरें लगानी चाहिए। इससे पढ़ाई में मन एकाग्र होता है और पढ़ाई करते हुए ध्यान इधर-उधर नहीं भटकता।
वहीं जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान राम की सेवा कर रहें हों उसको लगाने से घर में धन की वर्षा होती है। साथ ही घर में खुशी का माहोल रहता है।
घर में बजरंगबली की कौन सी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए
कई लोग अपने घर में बजरंगबली की ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं जिसमें हनुमान जी संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहें हो ऐसी तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, घर में हमेशा मूर्ति या तस्वीर की पूजा स्थिर अवस्था में ही करना चाहिए।
इसके अलावा जिस तस्वीर में हनुमान जी ने अपनी छाती को चीर रखा हो ऐसी तस्वीर या मूर्ति को कभी भी नहीं रखना चाहिए। ऐसी तस्वीरे घर में रखना बहुत ही अशुभ होता है।
ऐसी तस्वीर की जिसमें हनुमान जी ने अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण जी को ले जा रहें हो। ऐसी तस्वीर भी घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता।
राक्षसों का संहार करते हुए या फिर हनुमान जी द्वारा लंका दहन की तस्वीरों को भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसी तस्वीरों से जीवन में सुख और समृद्धि की कमी रहती है और हनुमान जी की कृपा नहीं मिल पाती।