Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई 5 दिसंबर तक टली
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 06:58 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (प.स.): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुक्रवार को टाल दी और अगली सुनवाई के लिए 5 दिसंबर की तिथि निर्धारित की। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने इस मस्जिद के स्थान पर मंदिर बहाल करने की मांग वाले
वाद की पोषणीयता को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की है।
आज यह मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध था। जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, अंजुमन इंतेजामिया कमेटी और दूसरे पक्ष की ओर से सुनवाई टालने का अनुरोध किया गया।