Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वुजूखाना के सर्वे मामले में सुनवाई 24 फरवरी तक टली

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (प.स.): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने और अन्य हिस्सों के सर्वेक्षण के संबंध में वाराणसी की अदालत के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई बुधवार को 24 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दी।  वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर कथित शिवलिंग को छोड़कर बाकी क्षेत्र का ए.एस.आई. से सर्वेक्षण कराने से मना कर दिया था। 

यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने वाराणसी की अदालत में वादकारियों में से एक राखी सिंह द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर पारित किया। इस याचिका के जरिए 21 अक्तूबर 2023 के वाराणसी के जिला न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News