Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv 2025: श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए 4 को पाक जाएगा जत्था

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर/जैतो (सर्बजीत, पराशर): पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 1796 श्रद्धालुओं को वीजा प्राप्त हुए हैं। यह जत्था 4 नवम्बर को शिरोमणि कमेटी के मुख्यालय से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान आज श्रद्धालुओं ने अपने वीजा लगे पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी कार्यालय से प्राप्त किए।

पासपोर्ट वितरण के दौरान एस.जी.पी.सी. सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि 1802 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को भेजे गए थे, जिनमें से दूतावास ने 1796 श्रद्धालुओं को वीजा जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि दूतावास ने 6 श्रद्धालुओं को वीजा जारी नहीं किया। सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि जत्थे का नेतृत्व एस.जी.पी.सी. सदस्य गुरिंदर कौर कर रही हैं, जबकि जत्थे के डिप्टी नेता के रूप में गुरमीत सिंह बूह जाएंगे। इस दौरान एस.जी.पी.सी. सुपरिंटैंडैंट निशान सिंह, यात्रा प्रभारी पलविंदर सिंह, पूर्व उप-सचिव राम सिंह भिंडर आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News