Gopal Krishna Gokhale Story: ईमानदारी की मिसाल थे गोपाल कृष्ण गोखले, पढ़ें उनके बचपन का प्रसंग

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 10:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gopal Krishna Gokhale Story: गोपाल कृष्ण गोखले भारत के ऐसे समाज सुधारक थे जो अपने साथियों के बीच ईमानदारी की मिसाल माने जाते थे। उनके बचपन का एक प्रसंग है। जब वह महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ते थे तब एक बार उनके अध्यापक ने ईमानदारी पर सभी विद्यार्थियों के विचार जानने की जिज्ञासा से एक प्रश्र किया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Gopal Krishna Gokhale Story

 प्रश्र यह था, ‘‘यदि तुम्हें रास्ते में एक हीरा मिल जाए तो तुम उसका क्या करोगे?’’

एक विद्यार्थी ने कहा कि मैं इसे बेच कर धनवान बन जाऊंगा।

दूसरे ने कहा कि वह उसे बेच कर विदेश यात्रा करेगा।

तीसरे विद्यार्थी का जवाब था कि मैं हीरे के मालिक का पता लगाकर उसे यह हीरा लौटा दूंगा।

PunjabKesari Gopal Krishna Gokhale Story

 तीसरे विद्यार्थी का उत्तर सुनकर अध्यापक चकित रह गए

 उन्होंने उस विद्यार्थी से कहा, ‘‘ मान लो बहुत पता लगाने पर भी उस हीरे का मालिक अगर तुम्हें न मिले तो? ’’

वह बोला, ‘‘ तब मैं हीरे को बेचूंगा और इससे मिले पैसे को देश की सेवा में लगा दूंगा।

PunjabKesari Gopal Krishna Gokhale Story

अध्यापक बालक का उत्तर सुनकर बहुत खुश हो गए और बोले कि शाबाश तुम बड़े होकर सचमुच देशभक्त बनोगे। यही विद्यार्थी अपनी ईमानदारी से ओत-प्रोत विचारों के चलते महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

PunjabKesari kundli


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News