Sri Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब में सोने की धुलाई सेवा शुरू
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): श्री हरिमंदिर साहिब में श्री दरबार साहिब में लगे सोने की धुलाई और साफ-सफाई की सेवा आज अरदास उपरांत शुरू की गई। शिरोमणि कमेटी की ओर से यह सेवा भाई महेंद्र सिंह मुखी गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम को सौंपी गई है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
श्री हरिमंदिर साहिब के ऊपर गुम्बदों पर लगे सोने की धुलाई के कार्य की शुरूआत पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी, निष्काम सेवक जत्थे के मुखी महेन्द्र सिंह, श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी सुलतान सिंह सहित प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि बारिश और प्रदूषण के कारण सोने की चमक कुछ समय बाद कम हो जाती है, जिसकी साफ-सफाई जरूरी है। निष्काम सेवक जत्था यह सेवा निष्काम रूप में करता है। गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम के मुखी महेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सेवा 10-12 दिन जारी रहेगी।