घर बनवाते समय नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन और कलश ?
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:15 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शास्त्रों के अनुसार घर बनवाते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी माना जाता है। घर का हर कक्ष सही दिशा में होने से उस घर में रहने वाले इंसान खूब तरक्की करते हैं और वहां सकारात्मक उर्जा का संचार हमेशा रहता है। आपने भी वास्तु के बहुत से नियमों को सुना होगा और अपनाया भी होगा, जिससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहे। क्या आपको पता है वास्तु के नियमों के अनुसार, घर का निर्माण करवाते समय घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन और कलश रखा जाता है तो अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो जानें। घर की नींव रखते समय चांदी के नाग-नागिन और कलश क्यों रखा जाता है-
श्रीमद भागवत महापुराण के पांचवें स्कंद के अनुसार धरती के नीचे पाताल लोक है और पाताल लोक के स्वामी शेषनाग हैं। घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन को रखते हैं, जिससे कि शेष नाग संपत्ति और घर की हमेशा रक्षा करते रहें।
कई बार ऐसा होता है कि जहां हम नया घर बनवाते हैं तो वहां नेगिटिव एनर्जी का वास होता है। जिससे घर बनने के बाद परिवार के सदस्यों को बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐस में घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन रखने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। ऐसी भी मान्यता है जिस तरह नाग-नागिन अपने पुराने शरीर से केचुल अलग करके नया रूप धारण करते हैं, वैसे ही यदि आप घर की नींव में यदि चांदी के नाग-नागिन रखते हैं तो ये परिवर्तन को दिखाते हैं। यदि आपका घर किसी ऐसी स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां पहले कोई और घर या इमारत थी तो नाग-नागिन का जोड़ा रखने से पुरानी यादों को छोड़कर बाहर निकलने में मदद मिलती है।
इसके अलावा नाग-नागिन का जोड़ा नींव में रखने से आपके घर और परिवार पर महादेव की सदैव कृपा बनी रहती है। साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
घर की नींव में नाग-नागिन के जोड़े को रखने से एक फायदा और होता है कि आपके घर पर कभी बुरी शक्तियों का प्रकोप नहीं होगा। ये आपको नजर दोष से भी बचाकर रखता है।
अगर आपकी स्थिति ऐसी नहीं है कि आप चांदी के नाग-नागिन घर की नींव में रखें तो आप पीतल के नाग-नागिन भी नींव में रख सकते हैं। उससे भी आपको समान फायदा देखने को मिलेगा।
चांदी के नाग-नागिन के साथ घर बनवाते समय नींव में कलश भी रखा जाता है। मान्यता है कि कलश में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। घर की नींव रखने के दौरान कलश भी रखा जाता है। इसमें सिक्का, फूल और दूध डाला जाता है, जो नाग देवता को प्रिय है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शेषनाग क्षीरसागर में रहते हैं। इसी वजह से नींव पूजा के दौरान कलश में दूध, घी और दही समेत आदि चीजों का अर्पित कर शेषनाग को बुलाया जाता है, जिससे वे घर की रक्षा कर सकें।