George Washington story: अमरीका के पहले राष्ट्रपति ने पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए किया था ये काम

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 10:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

George Washington story: एक बालक में शिक्षा प्राप्त कर कुछ बनने की तीव्र इच्छा थी पर उसके माता-पिता बहुत ही निर्धन थे। वे उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते थे। बालक शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोई न कोई तरीका ढूंढने में लगा रहा। एक दिन वह पास के एक स्कूल में सीधा प्रिंसिपल के पास गया और घर की दयनीय आर्थिक स्थिति के बारे में बताकर पढ़ने की इच्छा जाहिर की।

PunjabKesari George Washington story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

प्रिंसिपल बोले, ‘‘यदि मैं तुम्हारी नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर दूं तो तुम बदले में स्कूल की क्या सेवा करोगे ?’’

PunjabKesari George Washington story

बालक ने तुरन्त उत्तर दिया, ‘‘सर, मैं रोज सुबह-शाम स्कूल की सफाई कर दिया करूंगा।’’

PunjabKesari George Washington story

अगले ही दिन से उसने मन लगाकर स्कूल की सफाई का काम शुरू कर दिया और उसकी नि:शुल्क पढ़ाई शुरू हो गई। यह बालक था जॉर्ज वाशिंगटन जो आगे चलकर अमरीका का पहला राष्ट्रपति बना।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News