Govatsa Dwadashi: गोवत्स द्वादशी पर न पीएं गाय का दूध, अपने पुत्र की रक्षा के लिए हर मां करे ये काम

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Govatsa Dwadashi 2024: गोवत्स द्वादशी अर्थात बछवारस का पावन दिन 28 अक्टूबर गुरुवार को आ रहा है। इस रोज पुत्रवती महिलाएं गाय व बछड़ों की पूजा करती हैं। 
 
PunjabKesari Govatsa Dwadashi
कैसे करें पूजन
प्राचीनकाल में तो अधिकतर लोगों के घर में गौ पालन किया जाता था लेकिन आज के परिवेश में ऐसा संभव नहीं है इसलिए अपने घर में गाय व बछड़ा न होने पर जहां भी गाय व बछड़ा मिलें उनका पूजन करें। यदि कहीं भी न मिलें तो गीली मिट्टी से गाय, बछड़ा, बाघ और बाघिन को मूर्त रूप देकर पाटे पर स्थापित करके पूजन करें।

PunjabKesari Govatsa Dwadashi
उनकी मूर्तों पर दही, भीगा हुआ बाजरा, आटा, घी आदि अर्पित करें। फिर रोली से तिलक करके उसके ऊपर चावल लगाएं अंत में दूध चढ़ाएं।

मोठ और बाजरे पर अपनी सामर्थ्य अनुसार धन रखकर अपनी सास को भेंट दें। 
 
PunjabKesari Govatsa Dwadashi
गोवत्स द्वादशी के दिन बासा भोजन खाया जाता है विशेषकर बाजरे की ठंडी रोटी।

गाय के दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त गेहूं और चावल भी नहीं खाएं। 

PunjabKesari Govatsa Dwadashi
अविवाहित बेटे की कमीज पर स्वस्तिक बनाएं। उसे वो कमीज पहनाकर कुएं पर ले जाएं फिर दोनों मिलकर कुएं का पूजन करें। यह पूजन आपके बेटे के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। बुरी बलाओं, भूत-प्रेत और नजर दोष से सदा उसकी रक्षा करेगा। 
 
PunjabKesari Govatsa Dwadashi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News