अपने बच्चों के व्यवहार से हैं परेशान, जानें, कैसे निपटें

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 05:28 PM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Religious Katha: एक राजा का पुत्र अत्यंत क्रोधी तथा अनाचारी था। राजा चिंतित रहते थे कि उनकी मृत्यु के बाद जब यह राजकुमार राजा बनेगा तो इसके गलत स्वभाव के कारण प्रजा पर क्या बीतेगी।

PunjabKesari Gautama Buddha Religious Katha

राजा ने भगवान बुद्ध से अपनी इस चिंता की चर्चा की। बुद्ध बोले, ‘‘राजन, तुम चिंता न करो। मैं शीघ्र राजमहल पहुंचकर राजकुमार को समझाऊंगा।’’

बुद्ध एक दिन राजकुमार के पास पहुंचे। बगिया में घूमते-घूमते उन्होंने नीम के पौधे की ओर संकेत करके कहा, ‘‘वत्स इसका पत्ता चख कर बताओ, स्वाद कैसा है?’’

राजकुमार ने नीम का पत्ता जैसे ही चबाया कि मुंह कड़वा हो गया। उसने क्रोध में आकर उस पौधे को उखाड़ा और पैरों से रौंद डाला। बुद्ध ने पूछा, ‘‘राजकुमार तुमने पौधे को क्यों रौंद डाला?’’

उसने जवाब दिया, ‘‘यह अभी इतना कड़वा है तो आगे चल कर विष-वृक्ष ही बन जाएगा। ऐसे पौधे को जड़ से कुचल देना ही ठीक है।’’

PunjabKesari Gautama Buddha Religious Katha
भगवान बुद्ध ने समझाते हुए कहा, ‘‘राजकुमार तुम्हारे कटु व्यवहार तथा उद्दंडता से पीड़ित नागरिकों ने भी तुम्हारे प्रति ऐसा ही व्यवहार किया तो क्या होगा। यदि तुम आगे चल कर लोकप्रिय बनना चाहते हो तो मृदुभाषी तथा दयावान बनो।’’

भगवान बुद्ध के वचनों ने राजकुमार की आंखें खोल दीं। वह उनके चरणों में पड़कर बोला, ‘‘मैं आपकी शरणागत हूं। भविष्य में किसी से कटु व्यवहार नहीं करूंगा।’’

PunjabKesari Gautama Buddha Religious Katha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News