बप्पा का साथ पाना चाहता हैं तो इस गणेश उत्सव ये प्यारी चीज़ लाना न भूलें

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 02:54 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
2 सिंतबर से पूरे देश में गणेश जी के नाम की गूंज सुनाई देगी क्योंकि इस भाद्रपद की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन से लेकर पूरे 10 दिन तक यानि अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव यानि की धूम देखने को मिलती है। जिस दौरान लोग बप्पा को अपने घर में लाकर उनकी श्रद्धा पूर्वक सेवा करते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें गणपति को घर में लाने का शौक तो बहुत होता है लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल पता नहीं होता कि घर में कैस बप्पा को स्थापित करना चाहिए। तो अगर आप भी इस कश्मकश में है कि इस गणेश उत्सव के दौरान गजानन के इस स्वरूप को लाएं तो आगे हमारे द्वारा बताई जाने वाली बातें ज़रूर पढ़े।
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, Ganesh idol
वास्तु व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में बप्पा की मूर्तियों को घर में लाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। कहा जाता है कि अगर भगवान गणेश की मूर्ति को खरीदते समय वास्तु और ज्योतिष की कुछ बातों को खास ध्यान न रखा जाए तो अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

वास्तु के हिसाब से बाज़ार से मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति लाकर घर में स्थापित करना शुभ माना जाता है। अगर बाज़ार से न ला पाएं तो पर लाएं तो खुद ही गणेश की मूर्ति बना लें।

इसके अलावा ज्योतिष विद्वानों के कहे अनुसार मदार की जड़ से बनी हुई गणेश प्रतिमा की पूजा करने से भी कई तरह के शुभ फल प्राप्त होते हैं।
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, Ganesh idol
जिन लोगों के लिए सोने, चांदी या तांबे की मूर्तियों लाना संभव हो वो उन्हें अपने घर में बप्पा की ऐसी मूर्ति ज़रूर लानी चाहिए। कहा जाता है इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है।

वास्तु विशेषज्ञों का मानना है घर में बैठे हुए गणेश जी की स्थापना करने से धन लाभ के साथ-साथ लाइफ में आने वाली अन्य तरह की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

बप्पा की किसी भी प्रतिमा को घर में लाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि प्रतिमा में भगवान गणेश की सूंड बांई तरफ़, कंधे पर नाग के रूप में जनेऊ, वाहन मूषक राज और ललाट पर चंद्रमा होना चाहिए।
PunjabKesari, Ganesh Chaturthi, Ganesh Utsav, Ganesh Chaturthi 2019, Anant Chaturdashi, Sri ganesh, Lord Ganesh, श्री गणेश, गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, Ganesh idol


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News