Ganesh Chaturthi 2025: नेपाल में हिंदुओं ने प्रार्थना और भोज के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:01 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
काठमांडू (प.स.): नेपाल में हिंदुओं ने बुधवार को भगवान गणेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना करके गणेश चतुर्थी मनाई। भगवान गणेश विघ्नहर्ता और बुद्धि एवं समृद्धि के देवता हैं। चंद्र कैलेंडर के अनुसार भाद्र शुक्ल चतुर्थी को मनाए जाने वाले इस त्यौहार के अवसर पर काठमांडू के कमलादि गणेश, अशोक बिनायक और सूर्य बिनायक सहित प्रमुख मंदिरों के अलावा अन्य शहरों के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान विघ्न विनाशक गणेश को फूल, फल और मिठाइयां अर्पित की तथा सौभाग्य, ज्ञान और समृद्धि की कामना की।
काठमांडू में हिंदू और बौद्ध धर्म को मानने वाले नेवार समुदाय के सदस्यों ने इस अवसर पर एक विशेष भोज का आयोजन किया जिसमें पीसे हए चावल, उबले और तले हुए अंडे, सूखी मछली, मांस और काली दाल, सेम, अदरक और लहसुन से बने भोज्य पदार्थ शामिल थे।
