Festival Special Trains: त्योहारों पर विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): भारतीय रेल इस वर्ष दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। ये विशेष रेलगाड़ियां विभिन्न मार्गो पर 1 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच चलाई जाएंगी। इस बार उत्तर रेलवे विशेष रेलगाड़ियों के द्वारा 2694 फेरे का संचालन करेगा।

दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्वों के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण, उनकी सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। इस वर्ष यह विशेष रेलगाड़ियां लगभग 2694 फेरे लगाएंगी और बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News