Feng Shui tips for Laughing Buddha: ऑफिस और घर की खुशियों में बरकत लाने के लिए इस जगह रखें लाफिंग बुद्धा

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Feng Shui tips for Laughing Buddha: सजावट के लिए अकसर लोग घरों में लाफिंग बुद्धा को रखना पसंद करते हैं। बुद्धा का मुस्कुराता हुआ चेहरा घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है। दरअसल लाफिंग बुद्धा शुभ और गुड लक के प्रतीक माने जाते हैं। कई बार बहुत मेहनत के बाद भी मनचाहा फल प्राप्त नहीं हो पाता लेकिन फेंगशुई में इसका भी हल बताया हुआ है। आज इस समस्या का समाधान आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि फेंगशुई के अनुसार किस तरह के लाफिंग बुद्धा को घर में रखना चाहिए। जिससे करियर और कारोबार में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाए। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं कि करियर में बढ़ोतरी के लिए किस जगह पर रखें लाफिंग बुद्धा।

PunjabKesari Feng Shui tips for Laughing Buddha

घर और ऑफिस की खुशियों को कायम रखने के लिए इस जगह रखें लाफिंग बुद्धा
ऑफिस में प्रमोशन की चाह को पूरा करने के लिए लाफिंग बुद्धा की हाथ में थैली लिए हुए मूर्ति रखनी चाहिए। यह मूर्ति आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करने का काम करती है। वहीं इसी के साथ एक और बात बता दें कि वह थैली खाली नहीं होनी चाहिए, उसमें से सामान बाहर की तरफ निकलता हुआ दिखाई देना चाहिए।

कारोबार में आय का फ्लो बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा की हाथ में थैली लिए हुए मूर्ति रखना शुभ होता है। इसे अपने कैबिन के मेन गेट के पास रखना चाहिए ताकि आते-जाते लोगों की नजर इस पर पड़े।

करियर के रास्ते में अगर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऑफिस की वर्किंग टेबल पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए। इसके सकारात्मक प्रभाव से अपने आप परेशानियां दूर होती हुई नजर आएंगी।

PunjabKesari Feng Shui tips for Laughing Buddha 

दुकान में ग्राहकी को बढ़ाने के लिए आराम करते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। ऐसा करने से जल्द ही आपको दुकान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।  

घर की आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो कंधे पर पैसों की पोटली टांगे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी हर दिक्कत खत्म होते हुई दिखाई देगी।

हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर पर रखने से खुशियों का आगमन बना रहता है।

PunjabKesari Feng Shui tips for Laughing Buddha
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News