Feng Shui for Business Success: कारोबार में उम्मीद से अधिक तरक्की और लाभ देंगे ये उपाय

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Feng shui tips for business luck and success 2023: व्यवसाय वृद्धि का सामान्य सिद्धांत है कि आप कठोर परिश्रम करें और जिस काम का आपको तजुर्बा हो, वही करें। व्यवसाय वृद्धि के लिए चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में भी कुछ उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई के अनुसार अपनी राशि के आधार पर कुछ वस्तुओं के उपयोग से व्यवसाय में वृद्धि संभव है।

PunjabKesari Feng Shui for Business Success

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मेष राशि : व्यवसाय वृद्धि के लिए मेष राशि वाले अपने व्यवसाय स्थल पर कांच या मिट्टी के पात्र में जल भरकर रखें।

वृष राशि : वृषभ राशि वाले अपने व्यवसाय स्थल पर हल्के रंगों का प्रयोग करें। एक दर्पण अपने व्यापारिक स्थल पर ऐसी दीवार पर लगाएं जो बाहर से नहीं दिखे, परंतु प्रवेश करते ही दिखाई दे।

मिथुन राशि : आप अपने व्यवसाय स्थल पर हरे पत्तों से युक्त पुष्पों को रखें। बुधवार को व्यवसाय स्थल की पूजा करें।

कर्क राशि : पूर्णिमा के दिन व्यवसाय स्थल के प्रवेश स्थान पर गंगाजल छिड़कें। पानी में तुलसी डाल कर पीएं।

PunjabKesari Feng Shui for Business Success

सिंह राशि : व्यवसाय वृद्धि हेतु व्यावसायिक संस्थान के मुख्य द्वार की ओर मुंह करके नहीं बैठें।

कन्या राशि : बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। कार्य-स्थल की साज-सज्जा हेतु लाल रंग का प्रयोग करें।

तुला राशि : कार्यस्थल के मध्य में बैठें। कार्यस्थल पर सात श्रीफल लाल कपड़े में बांध कर किसी स्वच्छ अलमारी में रख दें। अलमारी में और कोई सामान नहीं रखें।

वृश्चिक राशि : मुख्य द्वार के दोनों ओर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। मंगलवार को लाल पुष्पों से पूजा करें।

धनु राशि : मुख्य द्वार के समीप न बैठें। कैश बॉक्स वाले स्थान पर सफेद चंदन की लकड़ी रखें। पूर्णिमा को पूजा करें।

मकर राशि : शनिवार को यदि आपके कार्यस्थल पर कोई भिखारी आए, तो उसे काले तिल दें। कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाएं।

PunjabKesari Feng Shui for Business Success

कुंभ राशि : शनिवार के दिन मिट्टी के छोटे घड़े के ऊपर मिट्टी का ढक्कन रख कर उस ढक्कन में काले तिल रखें। अगले दिन वह घड़ा ढक्कन सहित किसी को दान कर दें।

मीन राशि : गुरुवार के दिन पीला फल लाकर अपने व्यवसाय स्थल के पूजा स्थल में रखें। दूसरे दिन उसे दान कर दें। सफेद चंदन को पीले वस्त्र में बांधकर अपने गल्ले में रखें।

इन उपायों को करने से पूर्व किसी विशेषज्ञ की सलाह उपयोगी रहेगी।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News