पर्व, दिवस तथा त्यौहार:- 14 से 20 फरवरी, 2021 तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 11:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 3, माघ शुक्ल तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी स वत् 2077, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1942, दिनांक 25 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 9, माघ शुक्लतिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार:-
14 फरवरी गौरी तृतीया व्रत, वैलेंटाइन्स डे, रजब  (मुस्लिम) महीना तथा उर्स मोईनुद्दीन चिश्ती (अजमेर) शुरू, 15 फरवरी श्री गणेश तिल चतुर्थी, वरद चतुर्थी, कुंद चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 16 फरवरी वसंत पंचमी, श्री पंचमी, लक्ष्मी-सरस्वती पूजन, नागेश्वरी जयंती, मेला वसंत पंचमी (बिलासपुर, हिमाचल), कुंभ महापर्व (हरिद्वार) की पुण्य स्नान तिथि, 18 फरवरी वसंत ऋतु प्रारंभ, 18-19 फरवरी रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, पुत्र सप्तमी, अचला सप्तमी, 19 फरवरी मर्यादा महोत्सव (जैन), आचार्य नरेन्द्र देव एवं श्री गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि, 20 फरवरी भीष्माष्टमी, राष्ट्रीय शक फाल्गुन मासारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News