त्योहार: 8 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 07:45 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 26, वैशाख कृष्ण तिथि अष्टमी, रविवार विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 18 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 1, वैशाख कृष्ण तिथि त्रयोदशी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्योहार: 12 अप्रैल वरुथिनी एकादशी व्रत, श्री वल्लभाचार्य जयंती, मेला मारकंडा (बिलासपुर, हिमाचल) प्रारंभ, 13 अप्रैल प्रदोष व्रत, 14 अप्रैल विक्रमी वैशाख संक्रांति, सूर्य प्रात: 3.10 (जालंधर टाइम) पर मेष राशि पर प्रवेश करेगा, मेला बैसाखी, बैसाखी पर्व (दरबार श्री पिंडोरी धाम, गुरदासपुर), मासिक शिवरात्रि व्रत, डा. बी.आर. अम्बेदकर जयंती, विशू (केरल), खालसा पंथ साजना दिवस, मेला राजगढ़ (सिरमौर) प्रारंभ, मेला कालेश्वर महादेव (देहरा), मेला रिवालसर (मंडी, हिमाचल)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News