संतान सुख से अभी तक हैं वंचित तो 1 बार इस मंदिर ज़रूर जाएं

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 11:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हमारे देश में ऐसे बहुत से मंदिर हैं जिनसे जुड़े हुए कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे में अगर कोई सुनता है तो पहले तो विश्वास नहीं करता और जब होता है लोगों को आश्चर्य की कोई सीमा नहीं रहती है। जी हां, आप सही समझ रहे हैं हम आज आपको एक देश में स्थित एक ऐसे ही धार्मिक स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा स्थापित हैं जिसका हर वर्ष एक तिल के समान आकार बढ़ रहा है। हम जानते हैं आपको यकीनन इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा इसीलिए हम आपके लिए लाएं हैं इस मंदिर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।  
PunjabKesari, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganpati, Bappa, Lord Ganesh Temple in madhya pradesh, गणेश मंदिर पिपरिया, Dharmik Sthal, Religious Place in india,Hindu Teerth Sthal in india, हिंदू धार्मिक स्थल, Ganesh Temple Sri Ganesha
बता दें हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश पिपरिया के बनखेड़ी बचवानी में स्थित गणेश मंदिर की, जहां तिल के समान बप्पा की मूर्ति बड़ी होती है। जिस कारण ये प्रतिमा देशभर में प्रसिद्ध है। यहां की सबसे प्रसिद्ध मान्यता है कि जो भी दंपत्ति को संतान का सुख नहीं मिलता, अगर वो यहां आकर गणपति के दर्शन करती है तो उन्हें संतान अवश्य प्रप्त होती है। कहा जाता है यहां आने वाली अकिसी भी महिला की गोद सूनी नहीं रहती।
PunjabKesari, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganpati, Bappa, Lord Ganesh Temple in madhya pradesh, गणेश मंदिर पिपरिया, Dharmik Sthal, Religious Place in india,Hindu Teerth Sthal in india, हिंदू धार्मिक स्थल, Ganesh Temple Sri Ganesha
मंदिर के पुजारियों के अनुसार इस प्राचीन मंदिर का बड़ा ही महत्व है। यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आसपास के ग्रामीण अंचल में ख्यातिलब्ध है। प्रत्येक वर्ष यहां तिलचौथ पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसी खास मौके पर गणेश जी की कहा प्रतिमा का कद तिल के समान बढ़ता है। इसके अलावा गुरुवार को गांव समिति सदस्यों एवं युवाओं द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खीर एवं चाय प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। बुधवरा हो या कोई आम दिन सुबह से देर रात तक बप्पा के दर्शनों के लिए यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी दिखाई पड़ती है।
PunjabKesari, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganpati, Bappa, Lord Ganesh Temple in madhya pradesh, गणेश मंदिर पिपरिया, Dharmik Sthal, Religious Place in india,Hindu Teerth Sthal in india, हिंदू धार्मिक स्थल, Ganesh Temple Sri Ganesha
पूरी होती हैं मन्नतें
माना जाता है कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इसी के चलते मंदिर में मनोकामना मांगते समय मंदिर की पिछली दीवार पर महिलाएं गोबर के हाथ लगाती नज़र आती हैं एवं पुरुष गोबर से ॐ लिखते दिखाई देते हैं।
PunjabKesari, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganpati, Bappa, Lord Ganesh Temple in madhya pradesh, गणेश मंदिर पिपरिया, Dharmik Sthal, Religious Place in india,Hindu Teerth Sthal in india, हिंदू धार्मिक स्थल, Ganesh Temple Sri Ganesha
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News