Evil Eye Anklet: पैरों में पहनी हुई Evil Eye पायल करेगी हर बुरी नजर को दूर, जानें इसके फायदे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 09:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Evil Eye Anklet: बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को नजर लगना एक आम से बात है। हालांकि हर नजर बुरी नहीं होती लेकिन कई बार इसकी वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये बुरी नजर आपके जीवन को कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है, ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर से पीछा छुड़वाने के लिए बहुत से उपाय बताए हैं। इन्हीं में से एक है ईविल ऑय की पायल और ब्रेसलेट। कई लोग इससे बना हुआ लॉकेट भी पहनते हैं। गले में और हाथ में इसे पहनना तो आम सी बात है लेकिन आज के समय में ईविल ऑय की पायल पहनने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। कुछ लोगों में सवाल आता होगा ये सही है के नहीं ? अगर आपके अंदर भी ये कश्मकश बनी हुई तो इसे दूर करने के लिए जानते हैं ईविल ऑय की पायल के बारे में। 

PunjabKesari Evil Eye Anklet

Is it right or wrong to wear evil eye anklets ईविल ऑय पायल पहनना सही या गलत 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो इसे पहनना बहुत शुभ होता लेकिन इसे पहनते समय कुछ नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। महिलाएं इसे बाएं पैर में पहन सकती हैं। 

PunjabKesari Evil Eye Anklet

दिखने में ये एक धागे की तरह लगता है लेकिन ये आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। ज्योतिष के साथ-साथ इसे पहनने का एक वैज्ञानिक कारण यह भी है कि जो महिला पायल पहनती है वह अपने शरीर में वापस ऊर्जा का संचार करती है। 

PunjabKesari Evil Eye Anklet

Benefits of wearing evil eye anklets ईविल ऑय पायल पहनने के फायदे
ईविल ऑय पहनने से कोई अनजान नकारात्मक शक्ति आपके आसपास भी नहीं भटकती है और हानिकारक ताकतों से आपका बचाव भी करती है। इसे पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। 

अगर आप ईविल ऑय पहनती हैं तो सबसे पहले कोई भी ऊर्जा आपकी पायल से टकराती है और यदि ये ऊर्जा खराब है तो ये यही से वापिस लौटकर चली जाती है और अच्छी शक्ति आपके शरीर में प्रवेश कर जाती है। 

PunjabKesari Evil Eye Anklet

Evil Eye पायल पहनने से या अपने पास रखने से बुरी आत्माओं और हानिकारक ताकतों से रक्षा होती है। यह विशेष रूप से किसी भी नकारात्मक शक्ति को दूर रखने में मदद करता है। इसके प्रभाव से कोई भी अंजान शक्ति आपसे कोसों दूर हो जाती है और कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

PunjabKesari Evil Eye Anklet

ये जरुरी नहीं कि इसे पैरो में ही पहना जाए। आप इसे  गले में, कंगन के रूप में या किसी भी तरह पहन सकती हैं। बुरी ऊर्जा को बचने के साथ-साथ ये सुंदरता बढ़ाने का भी काम करती है। 

Why is blue color important नीला रंग क्यों है जरूरी ?
नीला रंग इसलिए शुभ होता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसे नेपच्यून ग्रह से जोड़ा जाता है और ये आध्यात्म का प्रतीक है। जब भी आप इसे पहनती हैं तो आपका शरीर पॉजिटिव वाइब्स से भर जाता है। 

PunjabKesari Evil Eye Anklet


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News