Ekadashi January 2025: जनवरी माह में कब-कब रखा जाएगा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ekadashi January 2025: नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। सभी नए साल में पड़ने वाले त्योहारों और व्रतों को लेकर बहुत उत्साहित हैं। साल की शुरुआत में ही भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन श्री हरि की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। पंचांग के अनुसार, जनवरी माह में दो महत्वपूर्ण एकादशी पड़ने वाली हैं। माना जाता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मन की हर मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं जनवरी की पड़ने वाली एकादशी और शुभ मुहूर्त के बारे में-

PunjabKesari Ekadashi January

Paush Putrada Ekadashi 2025 पौष पुत्रदा एकादशी 2025
पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुण्ठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 09 जनवरी को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 10 जनवरी को सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी शुक्रवार 10 जनवरी को मनाई जाएगी।  

PunjabKesari Ekadashi January

Shattila Ekadashi 2025 षटतिला एकादशी 2025
माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 24 जनवरी शाम 05 बजकर 55 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन 25 जनवरी को शाम 07 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, षटतिला एकादशी शनिवार 25 जनवरी को मनाई जाएगी।

Importance of Ekadashi date एकादशी तिथि का महत्व
सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा करने से पृथ्वी लोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।  

PunjabKesari Ekadashi January


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News