Kundli Tv- सभी बाधाओं के नाश के लिए करें सूर्य से जुड़ा ये उपाय

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 11:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
सोमवार दिनांक 17.12.18 को सूर्यपुत्र की पूर्णासंज्ञक धनदायक तिथि दशमी है जिसमें सूर्य व उनके पुत्रों की पूजा करते हैं। आज रेवती नक्षत्र है जिसके देवता 12 आदित्याओं में से एक पूषन हैं। शास्त्रों में पूषन देव को धर्म ग्रंथों में रक्षा करने वाला देवता माना गया है। पूषन सर्व प्राणियों व समूचे विश्व का निरीक्षण व रक्षा करते हुए पृथ्वी व आकाश के बीच घूमते रहते हैं। खासतौर पर ये सभी का मार्ग दर्शन करते हैं, अतः इन्हें पथ प्रदर्शक देवता के रूप में माना गया है। पूषन देव तरल भोजन ही ग्रहण करते हैं तथा इनके पास सोने का भाला व अंकुश रहता है। पौराणिक कथानुसार दक्ष यज्ञ में संयुक्त पूषन ने सती के आत्मदाह पर महादेव की हंसी उड़ाई थी। तब पूषन दांत दिखाकर हंस रहे थे। महादेव ने क्रोधवश इनके दांत हमेशा के लिए तोड़ दिए। पूषन के विधिवत पूजन व उपाय से व्यक्ति तेजस्वी बनता है, सर्व बाधा का अंत होता है व मृत्यु भय से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़े पर पीतल का लोटा रखकर उसमें जल, दूध शहद, सिक्के व गेहूं के दाने डाले व लोटे के मुख पर अशोक के पत्ते रखकर उसपर नारियल रखकर पूषनादित्य कलश स्थापित करके विधिवत पूजा करें। ताड़ के तेल का दीपक करें, गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, रोली चढ़ाएं। सफ़ेद फूल चढ़ाएं। अंजीर का फलाहार चढ़ाएं। मावे का भोग लगाएं व सफ़ेद चंदन की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजा के बाद पीतल के लोटे में जल, रोली गुड़ डालकर सूर्य को अर्ध्य दें। पूजन उपरांत फलाहार व भोग गाय को खिलाएं।
PunjabKesari
सुबह का मुहूर्त: प्रातः 09:45 से प्रातः 10:45 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 16:10 से शाम 17:10 तक।

स्पेशल सूर्य मंत्र: ॐ पूषणे नम:॥

स्पेशल टोटके:
मृत्यु भय से मुक्ति के लिए:
सूर्यदेव पर चढ़े महुआ के पत्ते जलप्रवाह करें।
PunjabKesari
तेजस्वी बनने के लिए: कपूर से चंदन जलाकर पूषन कलश पर धूप करें।

सर्व बाधाओं के अंत के लिए: सूर्यदेव पर 12 चिरोंजी के दाने चढ़ाएं।

गुडलक के लिए: सूर्यदेव पर चढ़े कोंहड़ा सिर से वारकर चौराहे पर रखें।

विवाद टालने के लिए: सूर्यदेव पर मुनक्के चढ़ाकर किसी गरीब को दान करें।

नुकसान से बचने के लिए: अशोक के पत्ते पर चंदन से “हानी” लिखकर जलप्रवाह करें।
PunjabKesari
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शहद मिले जल से सूर्यदेव को अर्ध्य दें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: सूर्यदेव पर भोजपत्र चढ़ाकर किताब में रखें।

फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: पूषन कलश पर सफ़ेद गुड़हल के 4 फूल चढ़ाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: सूर्यदेव पर चढ़े 5 जायफल जलप्रवाह करें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
बेचैनी दूर करने के लिए करें ये टोटका


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News