आज शाम करें ये उपाय, मिलेगा मनचाहा वरदान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 05:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश जी के साथ बुध ग्रह को भी समर्पित है। यही कारण है इस दिन न केवल भगवान गणेश जी की पूजा विशेष रहती हैं बल्कि इस दौरान बुध ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय भी किए जाते हैं। मगर बता दें इनमें से लगभग कई उपाय गणपतकि बप्पा से ही संबंधित होते हैं। बता दें शास्त्रों के अनुसार बुधनार के दिन गणेश जी के आराधना से एक तरफ़ जहां व्यक्ति का ज्ञान बढ़ता है, क्योंकि धार्मिक ग्रंथों में इन्हें बुद्धि के देवता माना जाता है। तो वहीं इन्हें सुख-समृद्धि के देवता भी माना जाता है इसलिए इनकी पूजा से एक ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के के लाभ होते हैं। तो वहीं इनकी संबंध बुध ग्रह से होती है, जिन्हें वाकपटुता और बुद्धि कारक माने जाते हैं। यही कारण है इन दोनों की पूजा एक साथ की जाती है। तो चलिए देर न करते हुए आपको आज बुधवार के खास अवसर पर बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें खास रूप से बुधवार के दिन किया जाना लाभ होता है। और इन उपायों की सबसे खास बात ये है कि ये उपाय करने में बहुत ही आसान है।
PunjabKesari, Wednesday Special, Wednesday Upay, Lord Ganesha, Lord Ganesha Upay, Sri Ganesh, Sri Ganesh Upay, Wednesday Upay in hindi, Jyotish Shastra, Jyotish Gyan, Jyotish Upay in hindi
इस दिन शाम को भगवान गणेश जी को लड्डू या मोदक का भोग लगाएं। ध्यान रहें भोग लगाने के बाद मोदक को धन रखने के स्थान या तिजोरी के पास रखना चाहिए। इससे धन संबंधित दिक्कते कम होती हैं।

जितना हो सके हरी वस्तुओं को उपयोग करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है इससे बुध ग्रह मज़बूत होता है।

खास रूप से कन बुधवार के दिन हरी पोटली का उपयोग करने वाले जातक को कभी जीवन में धन की कमी नहीं होती। इस उपाय को करने से बुध ग्रह, भगवान गणेश के साथ साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

PunjabKesari, Wednesday Special, Wednesday Upay, Lord Ganesha, Lord Ganesha Upay, Sri Ganesh, Sri Ganesh Upay, Wednesday Upay in hindi, Jyotish Shastra, Jyotish Gyan, Jyotish Upay in hindi
इसके अलावा बुधवार के दिन हरी चीज़ों को भोजन में शामिल करने से रोगों से मुक्ति भी मिलती है।

भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन पंचमुखी रूद्राक्ष, 7 साबुत मूंग, थोड़ा सा लगभग 10 ग्राम साबुत धनिया लेकर पर्स में रखें। रूद्राक्ष न हो तो हल्दी की गांठ रखनी चाहिए, इससे पैसों की कमी नहीं होती है।

इसके अलावा इस दिन गणेश जी को 21 या 42 जावित्री अर्पित करनी चाहिए, इससे इनकी कृपा अवश्य प्राप्त होती है तथा आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और धन की अधिक प्राप्ति होती है।
PunjabKesari, Wednesday Special, Wednesday Upay, Lord Ganesha, Lord Ganesha Upay, Sri Ganesh, Sri Ganesh Upay, Wednesday Upay in hindi, Jyotish Shastra, Jyotish Gyan, Jyotish Upay in hindi
इन सभी उपायों के अलावा बुधवार के दिन सुबह उठकर लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए, साथ ही साथ उन्हें कमल का फूल अर्पित करके उनके बीज मंत्रो का उच्चारण करना चाहिए। ज्योतिषियों के अनुसार इसस उपाय को निरंतर 21 दिनों तक करना चाहिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News