सावन के आखिरी सोमवार को करें राशि अनुसार शिव पूजन

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 10:22 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सावन का प्रिय माह भोलेबाबा को प्रसन्न करने का महीना है और यह माह 15 अगस्त को सपन्न होने वाला है। भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे उपाय करते हैं और हर सोमवार को उनके व्रत भी करते हैं। ऐसे में कल सावन के महीने का आखिरी सोमवार पड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिव-पार्वती साथ-साथ पृथ्वी पर विचरण करेंगे। अतः इस दौरान शिव पूजन करने का विशेष लाभ मिलेगा। कल सावन सोमवार के साथ ही सोम प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है और ये बहुत ही शुभ संयोग है। इसके साथ ही सूर्योदय से लेकर मध्य रात्रि 12:45 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग भी है।
PunjabKesari, kundli tv, shiva pujan
श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन शिव पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इतना ही नहीं यदि कुंडली में ग्रह दोष हों और कार्यों में परेशानियां आ रही हैं तो राशि अनुसार देवों के देव महादेव के पूजन से सभी कष्टों का अंत होगा।

मेष- श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवजी को आंकड़े का फूल चढ़ाना चाहिए। चूंकि इस राशि का स्वामी मंगल है इसलिए शिवलिंग पर लाल फूल भी अर्पित करना चाहिए।

वृष- इस राशि के स्वामी शुक्र है। शुक्राचार्य को असुरों का गुरु माना जाता है। शुक्राचार्य भी शिवजी के भक्त थे अतएवं शुक्र को प्रसन्न करने के लिए श्रावण मास का अंतिम सोमवार शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं।
PunjabKesari, kundli tv, shiva pujan
मिथुन- अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर 5 बिल्वपत्र चढ़ाएं। इस राशि के लोगों के स्वामी है बुध। बुध को प्रसन्न करने के लिए गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार को ही किसी किन्नर को धन का दान करें।

कर्क- श्रावण मास के अंतिम सोमवार शिवजी को चंदन एवं चावल चढ़ाएं। इस राशि का स्वामी है चंद्र है, इसलिए शिवलिंग पर जल और दूध भी चढ़ाना चाहिए। चंद्र से संबंधित वस्तु जैसे दूध का दान करना चाहिए।

सिंह- श्रावण मास के अंतिम सोमवार की शाम शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं। इस राशि का स्वामी सूर्य है तो सूर्यदेव की भी पूजा करें।

कन्या- श्रावण मास के अंतिम सोमवार शिवलिंग पर 11 बिल्व पत्र अर्पित करें। कन्या राशि का स्वामी ग्रह है बुध। अत: शिवजी के पुत्र भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं।

तुला- श्रावण मास के अंतिम सोमवार शिवजी को माखन-मिश्री का भोग लगाएं। इस राशि का स्वामी शुक्र ही है। शुक्र को प्रसन्न करने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्रों का दान करें।

वृश्चिक- अंतिम सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। अत: शिवजी के अंशावतार हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। मसूर की दाल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें। शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं।
PunjabKesari, kundli tv, shiva pujan
धनु- सोमवार को शिवलिंग पर बिल्व पत्र एवं आंकड़े के फूल चढ़ाएं। इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। शिवलिंग पर पीले रंग की वस्तुएं जैसे पीले फूल चढ़ाएं, प्रसाद में चने की दाल और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

मकर- शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। इस राशि का स्वामी है शनिदेव को तेल और काली उड़द का दान करें। किसी गरीब को काले कंबल का दान करें। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से अत्यंत लाभ होता है।

कुंभ- श्रावण मास के अंतिम सोमवार में केसर और दूध को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव ही हैं। अत: हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। किसी गरीब व्यक्ति को जरूरत की सामग्री दान करें।
PunjabKesari, kundli tv, shiva pujan
मीन- अंतिम सोमवार शिवजी को चावल एवं चंदन चढ़ाएं। बृहस्पति ग्रह को प्रसन्न करने के लिए श्रावण मास सोमवार को साबूत हल्दी का दान करें, परंतु ध्यान रहे कि हल्दी कभी भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं। पीले रंग के अन्न का दान करें। शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News