शनि की टेढ़ी नज़र से बचाएगा लड्डू, सूर्यास्त के बाद इन्हें खिलाएं

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 07:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

कुंडली में जब शनि अशुभ स्थिति में होता है तो लाइफ में बुरे वक्त का आरंभ हो जाता है। शनि के प्रभाव में आए जातकों के लिए शनि जज की तरह न्याय करता है और अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार ही फल देता है। अनिष्ट शनि ग्रह को दूर करने के लिए जातक को ये उपाय करने चाहिए। इन उपायों से शनि का प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है।

PunjabKesari Do these upay on Saturday

संध्या के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें और पवनपुत्र को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। 

काली गाय की सेवा करें। हर शनिवार गौ माता के मस्तक पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांध कर, धूप करें। इसके बाद परिक्रमा करके गाय को बूंदी के चार लड्डू खिलाएं।

शनिवार को व्रत रखें।

बजरंगबली की पूजा करें।

सूर्यास्त से पहले वट या पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

बंदरों को केला, गुड़ और काले चने खिलाने से शनि प्रसन्न होते हैं।  

शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या को दूर करने के लिए भोजन से पूर्व परोसी हुई थाली में से सभी चीजें थोड़ी-थोड़ी अलग से निकाल कर कौओं को खिलाएं।

PunjabKesari Do these upay on Saturday

शनि की पीड़ा को दूर करने के लिए राई का तेल या तिल का तेल दान करें।

शनि खराब चल रहा हो तो सुरमें की डली लेकर जमीन में गाड़ दें।

रात को सोते समय दूध न पिएं।

सप्तम स्थान में शनि हो तो मदिरा पान न करें अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कमजोरी झेलनी पड़ेगी।

किसी जरुरतमंद को शनिवार वाले दिन काले तिल, तेल, माह और काले कपड़े का दान करें।

हर शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें काले माह के 11 दानें व नमक उनके चरणों में चढ़ाएं।

PunjabKesari Do these upay on Saturday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News