भूलकर भी किसी को नहीं बतानी चाहिए ऐसी बातें

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 11:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
चाणक्य ने अपनी नीतियों में बहुत सी बातों के बारे में बताया है जिन पर अगर अमल कर लिया जाए तो व्यक्ति का जीवन सुधर सकता है। उनकी नीतियों का पालन करने पर व्यक्ति को सुखमय जीवन के साथ-साथ कामयाबी हासिल होती है और इसके साथ ही वह उन गलतियों को करने से बच सकता है जोकि उसके दुख का कारण बनती है। आचार्य ने अपनी नीति में बताया है कि व्यक्ति के पास कुछ चीज़ें ऐसी होती है कि वह उसे बहुत प्यारी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे चीज़ें कभी किसी को देनी भी नहीं चाहिए। तो आइए जानतें हैं ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जो किसी ओर को क्यों नहीं देनी चाहिए।  
PunjabKesari, kundli tv, Acharya Chanakya
कहते हैं कि हर व्यक्ति की कोई न कोई कमजोरी होती है और ये बात बहुत ही रहस्यमयी होती है। जोकि कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए। जैसे कि रावण का रहस्य था कि उसको नाभि पर तीर मारने से उसकी मृत्यु हो सकती है और ये बात उसका भाई विभीषण ही जानता था और उसी ने रावण के रहस्य को बता दिया। जिससे रावण की मौत हो गई। इसी तरह कोई कितना ही आपका शुभचिंतक क्यों न हो उसे कभी भी अपने जीवन का कोई रहस्य नहीं बताना चाहिए। 

इन पर करेंगे भरोसा तो मिलेगा धोखा (VIDEO)

PunjabKesari, kundli tv, Acharya Chanakya
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को भूलकर भी अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों या फिर अन्य किसी को अपनी पत्नी के द्वारा किए गए गलत व्यवहार को नहीं बताना चाहिए।
PunjabKesari, kundli tv, Acharya Chanakya
आचार्य के अनुसार मनुष्य को अन्य व्यक्ति के सामने दूसरों के द्वारा कही गई गली या अपशब्द के बारे में नहीं बताना चाहिए। क्योंकि आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन बातों को दूसरों के साथ साझा करने से बाद में उसी का अपमान किया जाता है। लोगों का तो काम ही होता है सामने वाले को नीचा दिखाना, इसलिए कभी किसी को अपने अपमान या गाली की बात भी नहीं बतानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News