Saturday को न खाएं ये चीज़ें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज़

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 12:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शनिदेव का नाम सुनते ही व्यक्ति में घबराहट पैदा हो जाती है। ज्योतिष में शनि ग्रह का विशेष स्थान है। जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी हो उन्हें साढ़ेसाती में लाभ भी होता है और हानि भी संभावित होती है। जिनका शनि खराब है, उन्हें हानि होने की संभावना रहती है। जैसे मोदी जी तथा राजनाथ जी साढ़ेसाती के दौरान ही अपने जीवन की ऊंचाई पर देखे जा रहे हैं। भारत के 12 पूर्व प्रधानमंत्री इसी साढ़ेसाती के दौरान इस पद को पा सके।
PunjabKesari, Shani dev, Shani image, शनि देवशनि की साढ़ेसाती तब आरंभ होती है जब चंद्र कुंडली में, जन्म राशि से शनि एक घर बाद में और एक पहले में गोचर वश आ जाएं। आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि साढ़ेसाती या ढैय्या की गणना चंद्र राशि से होती है, सन शाइन से नहीं। अत: इसके लिए चंद्र राशि का पता होना आवश्यक है। जब शनि किसी व्यक्ति पर दिल से खुश होते हैं तो उसे जीवन के हर मोड़ पर सफलता का अलिंगन मिलता है। इसके लिए सबसे जरूरी है की अपने कर्म सुधारें। इसके अलावा शनिवार के दिन न खाएं ये चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज- 
PunjabKesari, Shani dev, Shani image, शनि देव
प्लेन दूध अथवा दही न खाएं, हल्दी अथवा गुड़ मिलाकर खा सकते हैं।

आम का अचार खट्टा और कसैला होता है, शनि को ये बिल्कुल भी नहीं भाता। 

लाल मिर्च न खाएं, काली या हरी मिर्च खा सकते हैं।
PunjabKesari, लाल मिर्च, Red Pepperमसूर दाल खाने से शनि की क्रूर नजर का सामना करना पड़ता है।

मांस और शराब का सेवन करने वाला शुभ शनि को भी अशुभता में बदल लेता है।
PunjabKesari, Alcohol, Meat, Chicken

इस भंयकर देव से भी लोग करते हैं अटूट प्यार (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News