Diwali Crackers: गुप्त कोड वाला नाम बताओ तो मिल जाएंगे पटाखे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 11:44 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Special Dhamaka: दीपावली पर पटाखे पर दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंध है तो दूसरे राज्यों में ग्रीन पटाखों की बिक्री हो सकती है। लेकिन इस बार भी पटाखे जलाने वालों को कई जगह ऑनलाइन-ऑफलाइन पटाखा खरीदने के अवसर मिल रहे हैं। हालांकि पटाखों पर मिलने वाली ऑनलाइन डील में छूट नहीं मिल रही है। जबकि पटाखों को दुकानों से चोरी-छिपे पटाखे खरीदने पर भी कोई छूट की उम्मीद बेकार है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Diwali crackers online shopping कहां हैं ऑनलाइन पटाखों की दुकानें
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन ग्रॉसरी, इलेक्ट्रिक सहित सभी प्रकार के सामान की बिक्री हो रही है। पटाखों को ऑनलाइन जरूर नहीं खरीदा गया है लेकिन अब इसके लिए सर्च इंजन की सहायता भी मिलेगी। अगर पटाखों को लेकर गूगल पर देखें तो पता चलता है कि ऑनलाइन पटाखे बेचने वाली कई वेबसाइट्स मौजूद हैं। इन वेबसाइट्स में ओवरक्रैकर्स, पटाकेवाला, रतनाफायर वर्कर्स, सोनी फायरवर्क्स, गुडविल फायर वर्कर्स, शार्कक्रैकर्स ऑनलाइन, कॉक ब्रांड, सोनी फायरवर्क, शिवकासी पटाखा जोन, फेस्टिव जोन आदि कई वेबसाइट शामिल हैं।

Buy fireworks online india वेबसाइट पर लोकेशन देखकर डिलीवरी का है विकल्प
वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पटाखे खरीद सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके घर वाली लोकेशन पर डिलीवरी करेगा या नहीं। इसके लिए वेबसाइट में अपनी लोकेशन डालकर जरूर देखें। दरअसल, कई वेबसाइट सभी लोकेशन खासतौर पर दिल्ली में पटाखों की डिलीवरी नहीं करती हैं।

Crackers online shopping दिल्ली में पटाखे की डिलीवरी नहीं, एन.सी.आर से आ रहा है माल
ऐप्स पर यूजर्स के रिव्यू और रेटिंग से पता चलता है कि पटाखे कैसे हैं, फुलझड़ी, अनार, चकरी की क्वालिटी कैसी है लेकिन वह कितनी सही है इसकी जानकारी सौ फीसदी सही नहीं है। ये ऐप्स यूपी के नोएडा, मेरठ, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से लेकर हरियाणा के गुरूग्राम, बल्लभगढ़, फरीदाबाद जैसे शहरों में डिलीवरी दे रहे हैं।

Diwali Ke patakhe गुरुग्राम, एनसीआर से दिल्ली पहुंच रहे पटाखे
गुरुग्राम के एक पटाखा विक्रेता देवेंद्र बताते हैं, मैंने पूछा तो नहीं लेकिन हां, कई लोगों ने खुद बताया कि वे दिल्ली से आए हैं। गाड़ी के नंबर से पहचाना कि वे दिल्ली से आए हैं। दिल्ली में पूरी तरह पटाखे पर बैन है, इसलिए पटाखे खरीदने आने वालों की संख्या पिछले सालों की तरह ज्यादा नहीं है लेकिन लोग आ रहे हैं। लोग दिवाली से पहले ही पटाखे एडवांस में ले रहे हैं ताकि उस समय समस्या न आए।

Diwali crackers लड़ी, बंदूक सहित हवा वाले बम की मांग
चीन में बनी लड़ियो की मांग है तो वहीं जिन पटाखों में आवाज आती है उनकी ज्यादा मांग है। वहीं बंदूक, छोटे पटाखे जो बच्चों को आकर्षित करते हैं उनको भी मांगने वाले बहुत आ रहे हैं। कोटला में एक दुकान पर बैठे दुकानदार साफ मना करते हैं कि दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध है, जबकि वहीं करोलबाग की एक दुकान के बारे में बताते हुए एक युवक ने कहा कि यह दुकानदार पहले तो मना कर देगा लेकिन बाद में नाम बताओ और एक गुप्त कोड वाला नाम बताओ तो पटाखे मिल जाएंगे।
PunjabKesari

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News