Diwali 2024: इंदौर में 150 से अधिक पंचांगकारों की सहमति से फैसला, 1 नवम्बर को मनाई जाए दीवाली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 07:18 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इंदौर (इंट): इस बार दीपावली कब मनेगी, इस सवाल पर अब संशय खत्म हो गया है। इस साल अमावस्या तिथि को लेकर चल रहे मतभेद पर अब विराम लग गया है। दरअसल दीपावली कब है इसे लेकर सोमवार को इंदौर में ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दीपावली 31 अक्तूबर को नही बल्कि 1 नवम्बर को मनाई जाएगी।
October 2024 Predictions: अक्टूबर में ग्रहों की चाल करेगी हैरान, इन राशियों पर होगी धन वर्षा
Monthly Numerology October Prediction: जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा अक्टूबर का महीना
दीपावली की तिथि संबंधी चल रहे मतभेद को लेकर सोमवार को ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक हुई जिसमें 90 प्रतिशत पंचांगकारों ने इस बात पर समर्थन दिया कि दीपावली 1 नवम्बर को मनाया जाना उचित है। विद्वानों ने कहा कि 1 नवम्बर को दीप पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत उचित है।
इस साल 31 अक्तूबर और 1 नवम्बर को दोनों ही दिन अमावस्या तिथि प्रदोष काल में है। ऐसी स्थिति में धर्म शास्त्रों का कहना है कि 2 दिन अमावस्या होने पर दूसरे दिन दीपावली मनाई जानी चाहिए। ऐसे में 1 नवम्बर शुक्रवार को दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन स्वाति नक्षत्र है, प्रीति और आयुष्मान योग रहेगा।