पूजा करते वक्त दिखें ये शुभ लक्षण, तो समझिए ईश्वर सुन रहे हैं आपकी पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Divine Signs During Puja: जब भी हम श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करते हैं, तो ब्रह्मांड से कुछ सकारात्मक ऊर्जा जरूर प्राप्त होती है। कई बार पूजा के दौरान कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जो इस बात का इशारा करते हैं कि ईश्वर ने हमारी प्रार्थना स्वीकार कर ली है और हमारी इच्छाएं जल्द ही पूरी होने वाली हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शुभ संकेतों के बारे में-
अगरबत्ती की खुशबू लंबे समय तक बनी रहना
अगर पूजा के बाद भी अगरबत्ती की खुशबू घर में देर तक बनी रहती है, तो यह संकेत करता है कि आपकी पूजा सफल रही है और वातावरण में दिव्यता का संचार हो चुका है।
फूलों का ताजगी से खिला रहना
अगर पूजा में चढ़ाए गए फूल देर तक मुरझाए नहीं और ताजगी से खिले रहें, तो यह दर्शाता है कि आपकी भक्ति को स्वीकार किया गया है।
मन का अचानक शांत हो जाना
अगर पूजा करते हुए आपका मन अचानक बहुत शांत और स्थिर हो जाए, तो यह इस बात का प्रमाण है कि आपकी आत्मा दिव्य ऊर्जा से जुड़ रही है और आप सही मार्ग पर हैं।
दीपक का शांत और स्थिर जलना
अगर पूजा के समय दीपक की लौ बिना किसी हवा के बहुत स्थिर और शांत तरीके से जल रही हो, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा है और देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी हुई है।