Dining Vastu: क्या आप भी रखते है Dining Table पर इन चीजों को तो आज ही छोड़ दे

punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dining Vastu: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र में को बहुत महत्व दिया गया है। घर के निर्माण से लेकर घर के हर एक छोटे से छोटे सामान तक का हमारे ऊपर प्रभाव पड़ता है। वास्तु की माने तो घर के हर एक सामान को रखने की एक अपनी दिशा और अपना स्थान होता है और अगर गलती से इन्हें गलत स्थान पर रख जिया जाए तो व्यक्ति के जीवन पर असर बुरा असर पड़ सकता है साथ ही घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में आप में से बहुत से लोगों के घर पर डाइनिंग टेबल होगा जहां अक्सर कई लोग घर का छोटा मोटा सामान भी रख देते हैं। हालांकि डाइनिंग टेबल वो स्थान है जहां पूरा परिवार साथ बैठ कर भोजन करता है। ऐसे में यदि कोई वहां गलत सामान रख दे जो वास्तु के अनुकूल न हो तो ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तो आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि डाइनिंग टेबल पर क्या नहीं रखना चाहिए।

PunjabKesari Dining Vastu

वास्तु की मानें तो डाइनिंग टेबल को सही दिशा में रखना बहुत ज़रूरी है। डाइनिंग टेबल को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि इस दिशा में डाइनिंग टेबल रखने से परिवार में एकता बढ़ती है। तो वहीं इस पश्चिम दिशा  में रखने की मनाही होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल रखने से घर में कलश क्लेश पैदा होता है। इसी के साथ बता दें कि डाइनिंग टेबल को कभी भी कोने में नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे घर के बीचो बीच रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार डाइनिंग टेबल पर कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। हालांकि बहुत से लोग ऐसा करते हैं लेकिन बता दें कि ऐसा माना जाता है कि डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाया जाता है और वहां पर नियमित रूप से दवाईया रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है और ये रोज़ वहीं रखने से आहार के समान हो सकती है जिसकी वजह से इसका रोज सेवन करना पड़ सकता है।

डाइनिंग टेबल पर नुकीली चीज़ें या फिर आर्टिफिशियल फूल या फल रख देते है। वास्तु में ऐसा करने को मना करा गया है। माना जाता है कि इस से भी घर की ऊर्जा प्रभावित होती है और नकारात्मकता पैदा होती है।

डाइनिंग टेबल पर किताबें भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये पढ़ने का नहीं खाने का स्थान होता है। ऐसे में डाइनिंग टेबल पर किताबें रखने से या पढ़ने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा ये आदत कई लोगों में होती है कि बाहर से आकर चाबियों को डाइनिंग टेबल पर छोड़ देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करने की मनाही होती है और ऐसा करना भारी भी पड़ सकता है। इसलिए चाबियों को किसी उचित स्थान पर ही रखें।

PunjabKesari Dining Vastu

डाइनिंग टेबल पर क्लीनिंग से जुड़ा सामान भी नहीं रखना चाहिए और न ही जूठे बर्तनों को डाइनिंग टेबल पर छोड़ना चाहिए। जूठे बर्तन न केवल गंदगी को दर्शाते है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी अपनी और आकर्षित करती है।

कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि लोग डाइनिंग टेबल पर मोमबत्तियां या शो पीस वगैरह रख देते हैं। लेकिन अगर ये शो पीस टूटे हो या मोमबत्तियां बुझी-बुझी सी हो तो ये भी अच्छा नहीं माना जाता। माना जाता है कि टूटी चीज़ें घर में दरिद्रता और परिवार में मानसिक तनाव का कारण बनती है साथ ही घर की ऊर्जा चक्र को भी खराब करती है।

डाइनिंग टेबल पर सड़े गले और खराब फल सब्जियां या बासी भोजन नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ये सब बीमारियां, आलस्य का कारण बनती है और साथ ही आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर होता है।

PunjabKesari Dining Vastu

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News