एक दशक तक जी सकूं, ऐसी प्रार्थना करता हूं: दलाईलामा

Thursday, Apr 04, 2024 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि अभी एक दशक तक जी सकूं, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में डाक्टरों ने मेरी स्वास्थ्य जांच के दौरान कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अभी 15 से 20 साल और जीवित रहूंगा और बौद्ध धर्म के लिए काम करता रहूंगा। 

धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को तोइपा एसोसिएशन एवं पुरांग की ओर से करवाई गई दीर्घायु प्रार्थना के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी एक दशक तक जी सकूं, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं। जब भगवान बुद्ध के शासन में कमी आई तो उन्होंने कोशिश की कि कुछ सहयोग कर सकूं। 

उन्होंने कहा कि आज जहां बौद्ध धर्म नहीं है या नहीं था, अब ऐसे स्थानों पर बौद्ध धर्म के प्रति रुचि बढ़ रही है। कोई भी धर्म को मानने वाला या न मानने वाला हो, सभी का उद्देश्य विश्व शांति के लिए होना चाहिए। जहां बौद्ध धर्म का शासन नहीं है, वहां बुद्ध को मानने वालों की बढ़ौतरी हो, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं। इस मौके पर देश-विदेश के कई अनुयायी पहुंचे थे।


 

Prachi Sharma

Advertising