Dharamshala: दलाईलामा ने 8 वर्षीय बालक को दी मंगोलिया के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने मंगोलिया के एक 8 वर्ष के बच्चे को वहां के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता दी है। दलाईलामा ने 11 और 12 मार्च को धर्मशाला में हुई टीचिंग के दौरान इस बच्चे को मंगोलिया के सबसे बड़े धार्मिक गुरु खलखा जेटसन धंपा रिंपोंछे के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता दी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
बौद्ध धर्म की रीति के अनुसार बच्चे को दलाईलामा मंदिर में उसके माता-पिता और सैकड़ों मंगोलियन के समक्ष गद्दी पर बिठाया गया। सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा है कि यह बच्चा तिब्बत का सबसे बड़ा तीसरा धार्मिक गुरु बन गया है जबकि तथ्यों के अनुसार यह सही नहीं है।