तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालु ने किया 1.11 करोड़ का दान

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 12:00 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
तिरुपति:
हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने वीरवार को तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर को 1.11 करोड़ रुपए दान देते हुए अनुरोध किया कि इस धन का उपयोग मंदिर द्वारा संचालित तीर्थयात्री मुफ्त भोजन ट्रस्ट के लिए किया जाए। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु युगमति रामी रैड्डी ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का प्रबंधन देख रहे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टी.डी.पी.) बोर्ड चेयरमैन वाई.वी. सुब्बा रैड्डी को 1.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। उन्होंने चेयरमैन से अनुरोध किया कि इस राशि का उपयोग बोर्ड द्वारा संचालित श्री वैंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट के लिए किया जाए।
PunjabKesari, Venkateswara temple in Tirumala, Devotees donate 1.11 crore, तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति
उन्होंने कहा कि 1985 के बाद से प्रतिदिन औसतन एक लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन दिया जाता है। इसका इंतजाम परोपकारी लोगों द्वारा बैंकों के माध्यम से ट्रस्ट को दिए गए 1000 करोड़ रुपए से अधिक के दान से प्राप्त वार्षिक ब्याज से किया जाता है।
PunjabKesari, Venkateswara temple in Tirumala, Devotees donate 1.11 crore, तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News