Dera Beas: 35 माह बाद संगत के लिए खुला डेरा ब्यास, बाबा जी द्वारा फरमाए गए सत्संग का आनंद माना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बाबा बकाला साहिब (राकेश): कोविड काल के समय डेरा ब्यास सहित भारत के सभी राधा स्वामी सत्संग घरों को संगत की आमद के लिए बंद कर दिया गया था। अब स्थिति में सुधार के बाद जहां डेरा ब्यास द्वारा लागू सभी शर्तें खत्म कर दी गई हैं वहीं डेरा ब्यास के द्वार संगत के लिए खोल दिए जाने के बाद रविवार को 35 माह बाद डेरा ब्यास में पहला सत्संग हुआ, जहां लाखों की तादाद में दूर-दराज से संगत ने डेरा ब्यास में पहुंच कर बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों द्वारा फरमाए गए सत्संग का आनंद माना व काफी अर्से के बाद पंगत में बैठकर लंगर भी छका।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस दौरान जहां श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी देखने को मिली वहीं डेरा ब्यास के अलग-अलग विभागों में सेवा करने पहुंचे सेवादारों के मनों में भारी उत्साह नजर आया। डेरा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिसम्बर, 2022 के लिए  4, 11 और 18 दिसम्बर को सत्संग के लिए तारीख निर्धारित की गई है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News