Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 08:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली, ( नवोदय टाइम्स): सनातन धर्म विरोधियों का पुतला दहन रामलीला में किए जाने के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के प्रस्ताव पर रामलीला कमेटियों ने भी अपना समर्थन जताया है। इस संबंध में भाजपा के पास रामलीला कमेटियों की तरफ से लिखित जानकारी भी दी गई है।
प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि दशहरे के दिन सनातन धर्म विरोधियों के पुतले जलाने के लिए रामलीला समितियों से आह्वान किया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष जल्द ही रामलीला समिति के पदाधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी रामलीला कमेटियां सनातन धर्म विरोधियों का पुतला जलाएं।
कपूर ने बताया कि भाजपा के पत्र पर रामलीला समितियों का अच्छा समर्थन सामने आया है और कई रामलीला समितियों के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया है। वे जल्द ही अपनी समितियों में निर्णय लेंगे और औपचारिक घोषणा करेंगे। रामलीला समितियां दशहरे के दिन पारंपरिक 3 पुतलों के साथ सनातन धर्म विरोधियों का पुतला भी जलाएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश