Deep Sidhu's birthday: सिद्धू के जन्मदिन पर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं रीना रॉय
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 08:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_08_36_499353592goldentemple1.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (स.ह.): आज दीप सिद्धू के जन्मदिन के अवसर पर दीप सिद्धू की दोस्त रीना रॉय श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं। इसी दौरान रीना रॉय सिर पर केसरी पगड़ी सजाकर खालसा रूप में सचखंड में पहुंचीं, जहां उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका और दीप सिद्धू के जन्मदिन के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
रीना रॉय ने पत्रकारों से कहा कि आज दीप सिद्धू का जन्मदिन है। इस अवसर पर मैं श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक होने पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू की मौत के बाद मैं भागी नहीं थी बल्कि मेरे परिवार ने मुझे विदेश भेज दिया था। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे में पूछने पर रीना रॉय ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।