Daily horoscope: आज इन राशियों पर बनी रहेगी शनि कृपा

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने वाला, कामयाबी देने वाला, मगर बाद में समय परेशानी देने तथा विपरीत हालात बनाने वाला।

वृष: सितारा दोपहर तक दुश्मनों को जागृत रखने तथा मन को टैंस रखने वाला, मगर बाद में समय घरेलू फ्रंट पर परेशानी तथा तनातनी रखने वाला होगा।

लव राशिफल 6 अगस्त- ये शोखियां ये बांकापन, जो तुझ में है कही नहीं     

मिथुन: सितारा दोपहर तक बेहतर, स्कीमें प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, मगर बाद में मनोबल में टूटन का एहसास बढ़ेगा, मन में भी अस्थिरता बढ़ेगी।

कर्क: सितारा दोपहर तक कामयाबी देने, इज्जत मान बढ़ाने वाला, विरोधी भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर बाद में धार्मिक कामों में जी न लगेगा, मानसिक उदासी भी बढ़ेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल     

सिंह:  दोपहर तक किसी कामकाज को निपटाने तथा आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, रखने वाला समय, मगर बाद में जायदादी कामों में बाधा-मुश्किल के जागने का डर बढ़ेगा।

तुला: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेगा, मगर बाद में अर्थ दशा कमजोर बनेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करेंPunjabKesari

कन्या: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी की राहें खोलने वाला समय, मगर बाद में घटिया लोगों से डिस्टैंस बना कर रखें।

वृश्चिक: सितारा  दोपहर तक एहतियात परेशानी, नुक्सान तथा विपरीत हालात रखने वाला, मगर बाद में मन पर नैगेटिव सोच जोर पकड़ेगी।

आज का राशिफल 6 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा     

धनु: सितारा दोपहर तक आमदन वाला, कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में समय मुश्किलों को बढ़ाने वाला बनेगा।

मकर: दोपहर तक कोई भी यत्न वह सरकारी या गैर सरकारी काम के साथ जुड़ा हो लाइटली न करें, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

आज का पंचांग- 06 अगस्त, 2022     

कुम्भ: सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में किसी अफसर की नाराजगी, आपकी परेशानियां बढ़ाने वाली होगी।

मीन:  सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतें, मगर बाद में समय बाधाओं-मुश्किलों वाला, पंगे तथा मुश्किलें भी सिर उठाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News