Covid 19 : 16 अप्रैल 2020 से कोरोना वायरस से राहत मिलने के योग

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 10:53 AM (IST)

Follow us on Instagram
नई दिल्ली (स.ह.): 410 साल पुराने ज्योतिष शास्त्र के घराने के प्रख्यात ज्योतिषी एवं पप्पी पंचांग के मुख्य सम्पादक पंडित सुनील दत्त जेतली ने नव सम्वत् 2077 विक्रमी के अपने पप्पी पंचांग में भविष्यवाणियां करते हुए लिखा कि इस वर्ष राजा बुध व मंत्री चंद्रमा सहित सौम्य ग्रहों को 6 विभाग व क्रूर ग्रहों को भी 6 विभाग प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष प्रमादी नामक सम्वतसर का प्रवेश हुआ है। नूतन वर्ष व आद्रा प्रवेश कुंडलियों में शेषनाग काल सर्प योग व जगत लग्र कुंडली में कर्कोटक नामक काल सर्प योग बना है।

PunjabKesari Coronavirus prediction

पंचांग में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि व्यक्ति विशेष को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोगों को दूसरों की रक्षा तो क्या, अपना बचाव करना भी मुश्किल पड़ सकता है।

PunjabKesari Coronavirus prediction

दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत का जो डर बना हुआ है और जिससे अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इसकी समाप्ति 13 अप्रैल 2020 को सूर्य के उच्च राशि पर आने के ठीक 3 दिन बाद यानी 16 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस (Covid 19 In Hindi) से विश्वभर के लोगों को राहत मिलने के योग हैं। 

PunjabKesari Coronavirus prediction

2020 ई. में विश्व के अनेक राष्ट्रों को युद्ध जैसी स्थिति में से गुजरना पड़ेगा।
संसार में किसी बड़ी मुश्किल के आने का भय बना रहेगा।

PunjabKesari Coronavirus prediction
चीन, जापान, अमरीका व इस्लामी देशों के लिए यह वर्ष खतरे से खाली नहीं कहा जा सकता।

PunjabKesari Coronavirus prediction
प्रजा को संक्रामक रोग जैसे प्लेग, डेंगू, वायरल, स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू आदि रोगों से जूझना पड़ेगा।

PunjabKesari Coronavirus prediction
प्रजा में भूख, प्यास, बीमारी से हानि व अन्न का अकाल पड़ जाने के भी योग हैं।

PunjabKesari Coronavirus prediction

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News